-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का इतना लोकप्रिय कार्यक्रम है कि इसके कलाकारों को उनके निभाए गए किरदारों के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा ही एक किरदार है स्वीटी का। स्वीटी का किरदार निभा चुकी हैं एक्ट्रेस सुरभि चंदना। इस किरदार ने उन्हें काफी शोहरत दी। आइए जानते हैं कौन हैं सुरभि चंदना:
-
सुरभि चंदना ने साल 2009 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सुरभि को सेल्स गर्ल स्वीटी का किरदार दिया। सुरभि ने कुछ सालों तक स्वीटी की किरदार निभाया और फिर शो से अलग हो गईं। उसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल मिलने लगे। इश्कबाज और संजीवनी जैसे सीरियल्स ने उन्हें लीड एक्ट्रेस के तैर पर स्थापित कर दिया। इन दिनों सुरभि चंदना नागिन 5 में नागिन का मुख्य किरदार निभा रही है। सुरभि रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। उनके बोल्ड फोटोशूट्स भी काफी पॉपुलर हैं। -
सुरभि चंदना को साल 2019 में एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में शुमार किया गया था। वह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर थीं।