-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने कई एक्टर्स को खूब शोहरत भी दिलाई। कई कलाकार तो शो में निभाए अपने किरदार के नाम से भी मशहूर हो गए हैं। ऐसी ही एक किरदार हैं डाॉक्टर मोनिका। डॉ. मोनिका का रोल प्ले कर रही हैं एक्ट्रेस नवीना बोले।

नवीना बोले काफी सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़ी हैं। -
पिछले कुछ समय से वह टेलीविजन से दूर थीं। कारण था उनकी प्रेग्नेंसी। पिछले साल उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

मां बनने के करीब एक साल बाद वह फिर से टीवी पर वापस आ चुकी हैं। तारक मेहता के उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें डॉ. मोनिका का किरदार फिर से निभाने का मौका दिया है। 
नवीना बोले का कहना है कि तारक मेहता एख बेहद सफल औऱ साफ सुथरा कॉमेडी शो है। इस शो का फिर से हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है। -
बता दें कि नवीना टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने ने दर्जनों पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।
-
मशहूर टीवी सीरियल इश्कबाज में टिया का किरदार निभा उन्होंने लोगों के बीच खास पहचान बना ली है। (Photos: Social Media)