-

Taarak Mehta ka Ooltah Chashma: सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन करते आ रहा है। शो के किरदार भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसा ही एक नाम है शो में माधवी भाभी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनालिका जोशी का। सोनालिका रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। (Photos: Sonalika Joshi Instagram & Social Media)
-
सोनाालिका जोशी को फैंस आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी के किरदार में बहुत पसंद करते हैं।
सोनालिका इस शो के साथ पिछले 12 सालों से जुड़ी हुई है। -
सोनालिका के साथ के कई कलाकार इस पॉपुलर शो को अलविदा कह चुके हैं।
-
सोशल मीडिया में आए जदिन सोनालिका अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक दिन की शूटिंग के लिए सोनालिका करीब 25 हजार रुपए चार्ज करती हैं।
-
तस्वीरें औऱ वीडियो बताते हैं कि रील लाइफ में माधवी भाभी का किरदार निभाने वाली सोनालिका रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं।