
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का काफी पॉपुलर शो है। शो के सभी पात्र काफी मशहूर हैं। ऐसा ही एक पात्र है भीड़े भाई की बेटी सोनू का। सोनू का किरदार निभा रही हैं पलक सिद्धवानी। आइए देखें रियल लाइफ में कैसी हैं पलक: तारक मेहता में भीड़े भाई की बेटी सोनू टप्पू सेना की अहम सदस्य है। उनकी एक्टिंग लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेर देती है। पलक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। पलक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी हैं। -
वह आए दिन सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
पलक सिद्धवानी का हर अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है। बता दें कि पलक सिद्धवानी पिछले करीब 3 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं। असित मोदी ने उन्हें शो का हिस्सा बनाया है। -
All Photos: Palak Siddhwani Instagram