-
Taark Mehta Ka ooltah Chashma: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के प्रोड्यूसर हैं असित मोदी (Asit Midi) और डायरेक्टर हैं मलव राजदा (Malav Rajda)। तमाम कलाकार ऐसे हैं जो 2008 से ही इस सीरियल का हिस्सा हैं। इन्हीं में से एक नाम है प्रिया अहूजा (Priya Ahuja) का। प्रिया अहूजा शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं।
प्रिया अहूजा साल 2008 से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रही हैं। रीता रिपोर्टर के किरदार में लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। -
प्रिया अहूजा शो के डायरेक्टर मलव राजदा को ही दिल दे बैठीं और 2011 में दोनों ने शादी रचा ली।
-
प्रिया सोशल मीडिया में अकसर पति मलव राजदा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
प्रिया अहूजा तारक मेहता के अलावा और भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। टीवी शो अदालत में उनका काम काफी पसंद किया गया था। -
प्रिया अहूजा ने साल 2009 में द स्टोनमैन मर्डर्स से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में उनके साथ केके मेनन और अरबाज खान भी थे। साल 2010 में आई फिल्म एक्सीडेंट ऑन हिल्स में भी प्रिया अहूजा काम कर चुकी हैं।
-
Photos: Social media
