-

टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट और सुयश रॉय अब शादी के 'पवित्र रिश्ते' में बंध चुके हैं।
-
किश्वर ने फूलों की चादर तले एंट्री ली।
-
अपनी जिंदगी के इस अहम दिन पर सबको साथ देखकर इमोश्नल हो गईं किश्वर।
-
शादी की रस्में शुरू होनें से पहले किश्वर अपने गर्ल गैंग के साथ घूमने निकली हुई थीं।
-
सिंपल तरीके से हुई शादी के ग्रैंड रिसेप्शन पर करन वाही, ऋत्विक धंजानी उनकी गर्लफ्रेंड आशा नेगी और सरगुन और रवि भी पहुंचे हुए थे।
-
रिसेप्शन पर उनके सभी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने परफॉर्मेंस दी।
-
किश्वर और सुयश एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे।