-

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और उनके परिवार की हर बात निराली है। अंबानी परिवार अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। कभी उनकी ड्रेस की चर्चा होती है, तो कभी उनकी महंगी चीजों की। लेकिन आज हम आपको अंबानी परिवार के पसंदीदा रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्टोरेंट स्वाति स्नैक्स है। सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सभी सदस्य मुंबई के इस रेस्टोरेंट के दीवाने हैं। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
इस बात का खुलासा रेस्तरां की मालकिन आशा झावेरी की बायोग्राफी से हुआ है। इस रेस्टोरेंट में ज्यादातर पश्चिमी राज्यों के व्यंजन और गुजराती व्यंजन मिलते हैं और ये अंबानी फैमिली के खान-पान से मेल खाता है। (Source: Swati Snacks)
-
किताब में बताया गया है कि अंबानी परिवार की पिछली तीन पीढ़ियां यही से खाना ऑर्डर कर रही है। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
यहां की पनकी चटनी अंबानी के पसंदीदा स्नैक्स में से एक है। इसके अलावा व्यंजनों में चाट, सेव पुरी, पानी पुरी और दही बटाटा पुरी भी यहां का पॉपुलर है। इसमें टैंगी इमली की चटनी और गार्निश के साथ परोसे जाने वाले तले हुए पकौड़े शामिल हैं। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
यह रेस्टोरेंट 60 साल पहले 1963 में सिंगल मदर मीनाक्षी झावेरी ने शुरू किया था। 1973 में मीनाक्षी की मृत्यु के बाद उनके बच्चों आशा और आनंद ने रेस्टोरेंट को आगे बढ़ाया। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
इस रेस्टोरेंट के चार ब्रांच हैं, जिनमें 2 ब्रांच अमदाबाद और एक मुंबई के नरीमन प्वाइंट में है और एक सांताक्रूज में है। (Source: mukeshambani304/instagram)
-
‘स्वाति स्नैक्स’ मुकेश अंबानी के अलावा पेंटर एमएफ हुसैन, तबला वादक जाकिर हुसैन जैसे देश के नामी लोगों की पसंदीदा जगह रही है। हाल ही में एक्ट्रेस माधिरी दीक्षित के साथ एपल सीईओ टीम कुक वड़ा पाव खाने के लिए ‘स्वाति स्नैक्स’ गए थे, तब से इस रेस्टोरेंटे की काफी चर्चा हो रही है। (Source: @madhuridixitnene/instagram)
(यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने एपल के सीईओ को खिलाया वड़ा पाव, टिम कुक ने ऐसे किया रिएक्ट)