-
पिछले हफ्ते के तूफान के बदले यह हफ्ता काफी शांत रहा। ओम स्वामी की वजह से प्राइज मनी को 25 लाख से घटाकर 15 लाख कर दिया गया है। बिग बॉस के घर में दो हफ्तों तक खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह डील स्वीकार की है। कंटेस्टेंट्स ने उन्हें प्राइज मनी घटाने के लिए काफी भला-बुरा कहा। इसपर स्वामी ने कहा कि वो इस शो को जीतने वाले हैं इसीलिए किसी और को प्राइज मनी के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
-
घर लौटे मनु पंजाबी सीक्रेट रुम में प्रियंका जग्गा के साथ हैं। जग्गा ने उन्हें घर में आए बदलावों के बारे में सूचित किया। दोनों ने मनवीर और नीतिभा, मोनालीसा और गौरव के बीच बॉन्डिंग के बारे में बात की। प्रियंका स्वामी से नाराज दिखी क्योंकि वो नहीं चाहती कि वो उनके बारे में बात करे या नाम लें। उसने स्वामी को गंदा बुढ्ढा कह दिया। वहीं ओम कैमरे के सामने रोते हुए दिखे और बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि वो प्रियंका को वापस घर ले आएं।
-
मोनालीसा को लगता है कि मनवीर और नीतिभा के बीच कुछ पक रहा है। वो उन दोनों को चिढ़ाती है। गौरव और बाना भी मनवीर और नीतिभा की दोस्ती के बारे में बात करते हैं। लेकिन इन लिंक-अप की अफवाहों से नीतिभा खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि घर के बाहर इनसे निजी जिंदगी पर असर पड़ेगा।
-
नॉमिनेशन टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंस्ट्स को गुब्बारे फोड़ने थे। जिन पांच के गुब्बारे सबसे पहले फूटेंगे वो इस हफ्ते नॉमिनेट होंगे।
-
मनवीर को इस बात पर गुस्सा आता है कि राहुल देव उसका गुब्बारा फोड़ने के लिए आते हैं। जब उसे संतुष्टि वाला जवाब नहीं मिलता तो वो नियमों के विरुद्ध जाकर खुद अपना गुब्बारा फोड़ देता है।
-
सेलिब्रिटिज को नॉमिनेशन से बचाने के लिए गौरव बानी से बोलता है कि वो नीतिभा को जबकि वो खुद मोनालीसा को नॉमिनेट करेगा। बानी इस बात को मानकर नीतिभा को नॉमिनेट कर देती है लेकिन गौरव इमोशनल होकर अपने प्लान से मुकर जाता है। इसपर बानी अपसेट हो जाती है।
