-
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने तलाक की खबरों को लेकर एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, अभी तक अपने रिश्ते को लेकर ऋतिक की पत्नी सुजैन की ओर से ज्यादा कुछ प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन देर से ही सही आखिरकार उन्होंने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ ही दी। सुजैन ने पहली बार एक women's magazine को दिए इंटरव्यू में रितिक से तलाक पर बोला है और बताया है कि क्यों उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।
सुजैन ने कहा, हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाय आप सच्चाई से वाकिफ रहें। -
सुजैन ने कहा, हम करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, तब भी इतना ज्यादा चैट नहीं करते थे, जैसा कि अब हम करते हैं। हम एक- दूसरे का सम्मान करते हैं।
मगर इन सब चीजों से भी कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों को लेकर कमिटेड हैं। जब बच्चे बीच में आ जाते हैं तो अपने मतभेदों को भुलाकर उनको प्रोटेक्ट करते हैं, जो कि हमारे रिश्ते से ज्यादा महात्वपूर्ण है। -
गौरतलब है कि एक दौर में इन दोनों का रिश्ता सबसे हॉट माना जाता था। मगर 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद जब 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया। इस शादी के टूटने का कारण किसी तीसरे शख्स को बताया गया।
-
ऐसे में जहां एक ओर रितिक का नाम कंगना रनोट से जोड़ा जाता रहा तो दूसरी ओर सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल से जोड़ा गया। मगर दोनों चुप रहे और अपने रिश्ते में आई दूरियों के बावजूद अपने बच्चों के लिए एक दूसरे के साथ रहे।
-
हाल ही में जब कंगना के साथ रितिक का विवाद हुआ तो भी सुजैन ने ऋतिक का साथ देकर स्पष्ट कर दिया कि वो अब भी इस रिश्ते का मान रखती हैं।
-
कंगना के साथ विवाद के दौरान रितिक और सुजैन के दोबारा करीब आने की भी खूब चर्चा थी, मगर सुजैन ने यह साफ कर दिया कि रितिक के साथ पैच-अप करने का उनका कोई इरादा नहीं है।