पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन इन दिनों अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही सुष्मिता सेन ने लैक्मे फैशन वीक में उमराव जान वाले अंदाज में अपना जलवा बिखेरा और हर किसी को खुद पर निहारने को मजबूर किया। जबसे सुष्मिता ने अपनी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, तभी से फैंस उनकी खूबसूरती के और भी ज्यादा कायल हो गए हैं। इन तस्वीरों में सुष्मिता हूबहू वैसे अदाएं बिखेर रहीं है जैसे कि फिल्म उमराव जान में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने बिखेरीं थी। -
सुष्मिता सेन ने (एलएफडब्लू) वीक समर/रिसोर्ट 2018 के दौरान मुजफ्फर अली के ब्रांड कोटवारा का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
-
गोल्डन कलर के लहंगे में सुष्मिता सेन ने भारी भरकम ज्वैलरी पहनी, जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए। लहंगे में कमाल की चिकनकारी नजर आई।
-
सुष्मिता ने फैशन वीक के दौरान न सिर्फ अपना ग्लैमरस विद मॉडर्न अंदाज दिखाया बल्कि उन्होंने उमराव जान फिल्म के सॉन्ग 'इन आखों की मस्ती' गाने पर भी अपना जलवा बिखेरा।
-
सुष्मिता सेन ने गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर खूब लाइम लाइट लूटी।
-
सुष्मिता सेन की इस एडोरेबल मुस्कान पर हर किसी का दिल उन्हें निहारेगा। वह इस लुक में कमाल की दुल्हन लग रही थी।
