-
सुष्मिता सेन अपनी बेटिओं रिनी और अलीसा से बहुत प्यार करती हैं। शनिवार को अलीसा का सातवां बर्थडे था। इस मौके को खास बनाने के लिए सुष्मिता ने बेटी के लिए बर्थेडे पार्टी रखी थी।
-
सुष्मिता ने बर्थडे पार्टी की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्रम पर अकाउंट पर शेयर कीं। इस कलरफुल पार्टी में अलीसा के सभी दोस्तों को बुलाया गया था।

अलीसा के लिए खास 3 लेयर्ड केक बनवाया गया था। सुष्मिता ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी लोगों को गुड विशेज देने के लिए शुक्रिया कहा। -
बेटी के बर्थडे के मौके पर सुष्मिता ने खूब डांस और मस्ती की।
-
बर्थडे पार्टी पर कुछ मजेदार गेम्स भी रखे गए थे।