-
20 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी 20 में सूर्य कुमार यादव ने 51 बॉल पर शानदार 111 रन की पारी खेली। सूर्य कुमार की पारी की बदौलत भारत 65 रन से जीत गया।(Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्य कुमार यादव ने मैदान के हर कोने में शॉट मारे। इस शतक के बाद सूर्य कुमार रोहित शर्मा के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में दो शतक लगाए हैं। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्य कुमार यादव की निगाहें अब टेस्ट टीम में जगह बनाने पर है। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्य कुमार यादव किसी भी क्रम पर आकर मैदान में तहलका मचाने का माद्दा रखते हैं। इस सीरीज में वह तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्य कुमार यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लगता है कि उन्हें टीम में जगह मिलने में दो तीन साल की देरी हो गई है। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
खुद को नजरअंदाज किये जाने से सूर्य कुमार कई बार परेशान जरूर हुए लेकिन हिम्मत नहीं हारी। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
अपने टी 20 करियर का दूसरा शतक जड़ने के बाद दिये एक इंटरव्यू में सूर्य कुमार ने बताया कि जब वह पारी के बाद कमरे में जाते हैं तो अपनी पारी की रिकॉर्डिंग जरूर देखते हैं। वह अपने कुछ शॉट्स देख कर रोमांचित भी होते हैं। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्या कहते हैं कि वह मैच में चाहे शतक लगाएं या फिर कितने भी रन बनाए। होटल रूम में वह अपनी पारी के हाईलाइट्स जरूर देखते हैं। (Annette Johnston, Heddfan Photography)
-
सूर्य कुमार कहते हैं कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने रन बनाए हैं। जरूरी ये है कि आप उस मैच में कैसा खेलते हैं। (Annette Johnston, Heddfan Photography)