राधिका आप्टे और सुरवीन चावला की फिल्म पार्च्ड का एक डांसिंग नंबर भूकंप रिलीज हो गया है। इस गाने में सुरवीन चावला का देसी लुक काफी हॉट लग रहा है। -
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म अपने बोल्ड सीन के लिए लगातार सुर्खियों में रही है।
इस फिल्म में राधिका आप्टे और सुरवीन चावला अहम रोल में हैं। यह फिल्म फोर्स्ड चाइल्ड मैरिज, घरेलू हिंसा, घरों में महिलओं से रेप जैसे सामाजिक मुद्दों पर फोकस करती है। -
इस फिल्म को लीना यादव ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
पार्च्ड 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है। -
इस गाने में सुरवीन की परफॉर्मेंस बहुत ही एनर्जेटिक है।
-
इस फिल्ल की दूसरी लीड एक्ट्रेस राधिका आप्टे हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली में नजर आई थीं।
