-

Same Sex Marriage Verdict: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सेम सेक्स मैरिज को लेकर चीफ जस्टिस ने कहा है कि हम समलैंगिक शादी पर फैसला नहीं दे सकते हैं। ये संसद का अधिकार क्षेत्र है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की पीठ ने इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रखी है। बता दें कि लंबे समय से सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने को लेकर मांग उठ रही है। बॉलीवुड फिल्मों में तो सालों से समलैंगिकता पर फिल्में बनती रही हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन चर्चित एक्टर्स पर जिन्होंने पर्दे पर समलैंगिक शख्स के किरदार से लोगों के दिल जीते हैं।
-
माधुरी दीक्षित – मजा मा (2021)
-
आयुष्मान खुराना – शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020) -
सोनम कपूर – एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2018)
-
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव – बधाई दो (2022)
-
मनोज बाजपेयी – अलीगढ़ (2016)
-
शबाना आजमी और नंदिता दास – फायर (1996)