अपनी अपकमिंग मूवी one night stand का प्रमोशन और मैरिज एनीवर्सरी सेलिब्रेट करने बिहार की राजधानी पटना पहुंची सनी लियोन अपनी पति के साथ भारतीय नृत्य कला मंदिर पहुंची। पटना पहुंचे सनी और गायक मोहित चौहान की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम देखने को मिला। एक तरफ जहां सनी लीयोन ने दर्शकों का मन मोहा वहीं मोहित चौहान ने अपनी अदाओं से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । (Instagram) बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी स्टार एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। (Instagram) -
इन तस्वीरों में सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ हैं। अपनी फोटो के साथ सनी ने लिखा है- 'आज अपनी भावनाओं पर काबू रख पाना मुश्किल हो रहा है। यह तो खुशी के आंसू हैं। अपने प्यार के साथ हूं।' (Instagram)
बता दें कि सनी रविवार को पटना में थीं। दरअसल, सनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी की पांचवी सालगिरह मना रही थीं, ये उसी की तस्वीरें हैं। सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। (Instagram) -
फिल्म One Night Stand की डायरेक्टर जश्मिन के साथ सनी(Instagram)
कार्यक्रम में सनी लियोनी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। लेकिन उन्होंने आई लव यू पटना जरूर कहा और आने वाली फिल्म को देखने के लिए वहां के फैंस से अपील की। वहीं, मोहित ने पाटलिपुत्र की ऐतिहासिक धरती पर आकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बचपन से ही पटना को इतिहास में पढ़ा था, आज देखने का मौका मिला। (Instagram) सनी लियोनी ने यहां सिर्फ 7 मिनट परफॉर्म की। वह सात मिनट की सिर्फ एक प्रस्तुति देकर मुंबई लौट गई। इससे दर्शक काफी निराश हुए। लेकिन मोहित ने अपनी परफोर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता। (Instagram)
