-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस में उनके आइटम नंबर को लेकर चर्चा में हैं। सनी ने फिल्म में 'लैया मैं लैला' गाने पर डांस नंबर किया है जो कि एक रीमेक सॉन्ग है। फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी अपने पति डेनियल वीबर संग पहुंची फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर। शो पर कपिल सनी उनके हसबैंड और शो की टीम ने क्या कुछ मस्ती की, आइए देखते हैं तस्वीरों में। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा उनके शो पर आने वाली किसी भी एक्ट्रेस को बिना डांस कराए कम ही जाने देते हैं, और जब खुद सनी लियोनी सेट पर मौजूद हों तो डांस नहीं होने का सवाल ही कहां उठता है। कपिल शर्मा, सनी लियोनी और चंदन (चंदू) प्रभाकर ने शो पर जमकर डांस किया। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
सेट पर पीछे रखे पिंजरे को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी ने किस गाने पर डांस किया होगा।
-
शो पर उनके पति डेनियव वेबर भी उनके साथ दिखेंगे। उन्होंने 22 दिसंबर को इसके लिए शूटिंग की। सनी कपिल के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनी हैं। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
सनी से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी पंजाबी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर पहुंची थी। उनके साथ रंजीत बावा भी मौजूद थे। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
हाल ही में सनी लियोनी ने उन तमाम खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें न्यू ईयर के मौके पर रईस फिल्म के गाने लैला ओ लैला पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला है। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
सनी ने कहा, “काश यह सच होता कि मुझे मुंबई में मेरे गाने पर परफॉरमेंस देने के लिए चार करोड़ रुपये दिए जाते। काश यह सच हो लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।” (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
‘लैला मैं लैला’ साल 1980 की फिल्म ‘कुबार्नी’ का एक मशहूर गाना है। साल 1980 की गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी ‘रईस’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अहम रोल में हैं। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
-
शो में डांस और मस्ती करते शो के कलाकार और सनी लियोनी। (Photo Sourse: Varinder Chawla)
