-
Sunny Leone Bodyguard: एंटरटेनमेंट की दुनिया में सनी लियोनी ने अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। किसी भी पब्लिक इवेंट में सिर्फ सनी लियोनी के नाम पर भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। कई बार कुछ फैंस सनी लियोनी के साथ सेल्फी और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके बेहद करीब पहुंच जाते हैं। ऐसी सिचुएशन्स एक्ट्रेस की सिक्योरिटी के लिहाज से थोड़ी परेशानी बढ़ाने वाली होती है। ऐसे में एक शख्स है जो हर वक्त सनी लियोनी की सुरक्षा में तैनात रहता है। इनका नाम है यूसुफ इब्राहिम। यूसुफ सनी लियोनी के बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी मैनेजर हैं। (Photos: Yusuf Ibrahim Twitter and Social Media)
-
बॉलीवुड में एंट्री से पहले से ही यूसुफ इब्राहिम सनी लियोनी के साथ जुड़े हुए हैं।
-
सनी लियोनी संग यूसुफ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
-
सोशल मीडिया में तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जो ये बताती हैं कि दोनों के बीच दोस्तों जैसा माहौल है।
-
सनी लियोनी यूसुफ इब्राहिम को राखी भी बांधती हैं। साल 2017 में राखी बांधते एक तस्वीर सनी ने पोस्ट की थी।
-
सनी लियोनी के साथ ही उनके पति डैनियल के साथ भी य़ूसुफ इब्राहिम काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
-
यूसुफ इब्राहिम सनी लियोनी और डेनियल के साथ वैकेशन पर भी जाते हैं।
-
इस बारे में कोई स्पष्ट और पुख्ता जानकारी तो नहीं है कि सनी लियोनी यूसुफ को बतौर सैलरी कितनी रकम देती हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद आर्टिकल्स की मानें तो यूसुफ की सालाना सैलरी करीब 1 करोड़ रुपए है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/deepika-padukone-bodyguard-jalal-relationship-with-actress-know-what-salary-he-get/1431988/">अपने बॉडीगीर्ड को राखी बांधती हैं दीपिका पादुकोण, जानिए ‘बहन’ से कितनी सैलरी लेते हैं जलाल</a>