-

Sunny Deol Son karan Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) एक्टिंग के साथ फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की पहली फिल्म का निर्देशन किया था। करण देओल ने बताया था कि जब वह पहले दिन शूटिंग करने पहुंचे तो बुरी तरह से टूट गए थे।
-
करण देओल की पहली फिल्म थी पल पल दिल के पास। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर थे सनी देओल। यह फिल्म देओल फैमिली के होम प्रोडक्शन विजेयता फिल्म्स के बैनर तले बनी थी।
-
-
करण ने बताया था कि जब पहला सीन शूट होने लगा तो वह बुरी तरह टूट गए थे। कई बार रीटेक हुए। सीन को अधूरा छोड़ करण अपनी वैनिटी में चले गए।
-
करण को तब बहुत रोना आया था। करण ने खुद से सवाल किया कि ये सच में तू यही करना चाहता था जो कर रहा है। बकौल करण उस वक्त ऐसा लग रहा था कि तुरंत एक्टिंग लाइन को छोड़ दूं।
-
द कपिल शर्मा शो में करण ने अपने स्कूल के दिनों की बात करते हुए बताया कि सनी देओल के बेटे होने का उन्हें स्कूल में फायदे की जगह नुकसान ज्यादा हुआ था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahrukh-khan-anil-kapoor-akshay-kumar-aamir-khan-fight-with-sunny-deol/1731887/ ">किसी का दबाया था गला तो किसी को दी थी धमकी, सनी देओल संग हो चुकी है इन एक्टर्स की जंग </a> )
-
सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को अपनी होम प्रोडक्शन विजेता बैनर्स के तहत लांच किया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-forgot-to-record-karan-deol-stunt-dharmendra-grandson-had-tears/1750506/ "> सनी देओल ने जब करण देओल के स्टंट को रिकार्ड करना ही भूल गए, धर्मेंद्र के पोते के निकल आए थे आंसू </a> )
-
Photos: Social Media