-
Sunny Deol Hema Malini Shahrukh Khan: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने करियर में उनकी कई फिल्म स्टार्स के साथ लड़ाई भी हुई। उन्हीं में से एक नाम शाहरुख खान का भी है। आइए जानें जिन शाहरुख खान (Shahrukh khan) को सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) ने दिया था पहला ब्रेक उनके साथ कैसे हैं धर्मेंद्र (Dharmendra) के बड़े बेटे के संबंध:
-
शाहरुख खान की पहली फिल्म थी दिल आशना है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं हेमा मालिनी। हेमा मालिनी ने ही शाहरुख को बतौर हीरो ब्रेक दिया था।
-
शाहरुख खान के हेमा मालिनी से बहुत अच्छे संबंध हैं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पत्नी गौरी के बाद सिर्फ हेमा ही ऐसी महिला हैं जिनके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।
-
हालांकि हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल संग शाहरुख के संबंध सालों तक खराब ही रहे। आलम ये था कि सनी देओल ने शाहरुख के साथ एक फिल्म के बाद दोबारा कभी काम ही नहीं किया।
-
सनी देओल और शाहरुख ने डर फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी और शाहरुख में काफी तनातनी हुई थी। दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखना चाहते थे।
-
उस फिल्म के दौरान दोनों के बीच जो कड़वाहट आई वो सालों तक कायम रही। कई बार सनी देओल ने शाहरुख पर जुबानी हमला भी बोला।
-
अभी भी शाहरुख संग सनी देओल के संबंध कुछ खास नहीं है। फिल्मी पार्टियों में भी दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते नजर आते हैं।
