-
अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक्टिविटीज फ्रेंड्स के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, उन्होंने अपना मेकओवर करवाया है, जिसके बाद वे काफी कूल एंड स्टाइलिश लग रही हैं।
त्रिशाला द्वारा शेयर की गई Photos में उनका बदला हुआ हेयरस्टाइल नजर आ रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह लुक पाकर वे शेरनी की तरह लग रही हैं। बता दें, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला करीब 27 साल की हैं। -
आपको बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पूर्व पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं जो अब 27 साल की हो चुकी हैं। त्रिशाला को अपने हेयर से बेहद प्यार है। वे हमेशा ही अपनी हेयर स्टाइल को चेंज करती रहती हैं।
बता दें कि उन्होंने दो साल पहले अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन खोली थी। इसके अलावा, वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं। खबरों की मानें तो बॉलीवुड में करियर आजमाने का उनका कोई मन नहीं है। -
त्रिशाला खास तौर से अपने न्यू मेकओवर के लिए सोशल साइट पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
-
त्रिशाला हेयर स्टाइल की शौकीन तो हैं ही। इसके अलावा भी उन्हें काफी चीजें पसंद है।
-
वे अपने नेल्स और तरह-तरह के डिजाइनर आउटफिट्स को भी पसंद करती हैं।
-
त्रिशाला के डिजाइनर आउटफिट्स। (instagram)
बता दें कि उन्होंने दो साल पहले अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन खोली थी। इसके अलावा, वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं। खबरों की मानें तो बॉलीवुड में करियर आजमाने का उनका कोई मन नहीं है। -
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक मनचले को सबक सिखाया था। त्रिशाला ने बहादुरी दिखाते हुए एक व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर सबक सिखाने का काम किया था। त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मैसेज डाला था और उन्होंने लिखा था कि मैंने सलमान की डेंटिग प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया, तो उन्होंने मुझे अपशब्द कहे। मनचले द्वारा कहे गए वर्ड्स को त्रिशाला ने पूरे कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था।