-
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने हाल ही में अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों परिवार के लोगों और दोस्तों संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। (Pic source: Instagram/KL Rahul)
-
शादी के फंक्शन में अथिया ने डिजायनर अंजू भंडारी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में 39,000 खास किस्म के क्रिस्टल जड़े थे। (Pic source: Instagram/ Athiya Shetty)
-
अथिया शेट्टी ने अपने संगीत की ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की। (Pic source: Instagram/Athiya Shetty)
-
एक तस्वीर में सुनील शेट्टी बेटी अथिया के संगीत में नाचते नजर आ रहे हैं। (Pic source: Instagram/Athiya Shetty)
-
अथिया ने अपनी संगीत सेरेमनी में अपनी दादी के झुमके पहने थे। (Athiya Shetty/Instagram)
-
केएल राहुल का मां हल्के नीले रंग की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Pic source: Instagram/KL Rahul)
-
शादी के कार्यक्रम में अथिया और राहुल झूमकर नाचते दिखे। (Pic source: Instagram/KL Rahul)
-
अथिया ने अपने संगीत सेरेमनी के बाद शाम की पार्टी के लिए पैंटसूट चुना था। (Pic source: Instagram/ Athiya Shetty)
-
केएल राहुल ने अपने दोस्तों के साथ भी जमकर डांस किया। (Pic source: Instagram/KL Rahul)