-

सलमान खान को आपने शर्टललैस कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने उन्हें कभी लंगोट में देखा है, अगर नहीं तो यह तस्वीर देखें। सलमान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें सलमान पहलवान वाले लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सलमान के शानदार बॉडी को देखा जा सकता है। 'सुल्तान' को यश राज फिल्म्स बना रहा है, इसमें इसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
-
सलमान ने सुल्तान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Source: Twitter)
सलमान ने हाल ही में अपने फैंस को उस वक्त चौंका दिया जब ''सुल्तान'' के अपने दाढी मूंछ वाले लुक को छोड़कर क्लीनशेव नजर आए थे। (Source: Twitter) -
अनुष्का ने फिल्म में रेसलर के रोल निभाने के लिए छह हफ्तों की मुश्किल ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान खान भी नजर आयेंगे।
-
यश राज की आनेवाली फिल्म 'सुल्तान' के अभिनेता सलमान खान इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान 'पहलवान' के किरदार में नजर आएंगे। सुल्तान के निर्देशक ने सलमान के ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही अली अब्बास जफर ने लिखा, "वर्किंग आउट विथ सुल्तान @SultanThe Movie. चलो कुछ मसल्स बनाते हैं।" (ट्विटर फोटो)
-
First Look: 'सुल्तान' में सलमान खान आएंगे रफ एंड टफ लुक में नजर (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
यश राज की आनेवाली फिल्म 'सुल्तान' के अभिनेता सलमान खान इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान 'पहलवान' के किरदार में नजर आएंगे। सुल्तान के निर्देशक ने सलमान के ट्रेनिंग के दौरान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसके साथ ही अली अब्बास जफर ने लिखा, "वर्किंग आउट विथ सुल्तान @SultanThe Movie. चलो कुछ मसल्स बनाते हैं।" (ट्विटर फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट मेन रोल निभा रही अनुष्का शर्मा का कुश्ती की ट्रेनिंग लेते हुए वीडियो जारी किया गया है। (instagram)