-
भारतीयों को मिठाई से कोई अलग नहीं कर सकता है। कोई भी खुशखबरी या त्योहार हो, वो बिना मिठाई पूरा नहीं होता। तमाम लोग जब एक दूसरे से मिलने जाते हैं तब भी मिठाई जरूर ले जाते हैं। भारत और खासतौर पर उत्तर भारत में मिठाई की दुनिया में हीरा स्वीट्स का नाम काफी मशहूर है। आइए जानते हैं हीरा स्वीट्स की कहानी:
-
हीरा स्वीट्स 1912 से अब तक लोगों के मिठाई की जरूरत को पूरा कर रहा है। हीरा स्वीट्स की शुरुआत की थी पंडित हीरा लाल शर्मा ने।
-
हीरा लाल शर्मा ने साल 1912 में दिल्ली के शाहदरा इलाके में हीरा स्वीट्स के नाम से एक दुकान खोली। इस दुकान की मिठाइयां काफी फेमस हुईं।
-
करीब 70 साल बाद हीरा लाल शर्मा के बेटे पंडित राम बाबू शर्मा ने हीरा स्वीट्स की दूसरी दुकान दिल्ली के रोहताश नगर में खोली। इसके बाद 2004 में लक्ष्मी नगर में एक और दुकान खुली।
-
हीरा लाल के बेटे राम बाबू शर्मा ने हीरा स्वीट्स को 2012 में दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दुकान खोल नई ऊंचाई दी। इसके बाद साल 2015 जनकपुरी और 2016 में नोएडा गाजियाबाद में भी हीरा स्वीट्स ने अपनी ब्रांच खोल ली।
-
देखते-देखते हीरा स्वीट्स की दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा आउटलेट्स खुल गए। -
हीरा स्वीट्स ने अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट दिल्ली के पटपड़गंज के इंडस्ट्रियल एरिया में बनाई है। वहीं पर हीरा स्वीट्स का कॉरपोरेट ऑफिस भी है।
-
सभी तस्वीरें हीरा स्वीट्स के ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
