-

Subrata Roy Death: सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रबंध कार्यकर्ता सुब्रत राय सहारा का मंगलवार 14 नवंबर को निधन हो गया। सुब्रत राय (Subrata Roy Age) ने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। किसी जमाने में देश के दूसरे सबसे बड़े एम्प्लॉयर के तौर पर जाने जाने वाले सुब्रत राय (Subrata Roy Lifestyle) लग्जरी जिंदगी जीते थे। आइए जानते हैं अपने पीछे वह कितनी संपत्ति (Subrata Roy Networth) छोड़ गए हैं और उनके बाद कौन संभालेगा उनकी विरासत:
-
साल 2015 में फोर्ब्स ने बताया था कि सुब्रत राय की नेटवर्थ करीब 10 अरब डॉलर है। हालांकि इन आंकड़ों में फोर्ब्स ने मीडिया रिपोर्ट्स और चर्चाओं को भी आधार बनाया था।
-
अगर आज की बात की जाए तो सहारा ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक सुब्रत राय के इस ग्रुप के पास करीब 2 लाख 59 हजार करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। वहीं सहारा ग्रुप के पास 30,970 एकड़ का लैंडबैंक भी है।
-
सहारा ग्रुप की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है कि उसके साथ 9 करोड़ निवेशक जुड़े हैं।
-
देश भर में सहारा की 5 हजार से भी ज्यादा इकाइयां हैं। इसमें लखनऊ के सहारा शहर से लेकर दूसरे महानगरों में ऑफिस, मॉल और इमारतें भी शामिल हैं।
-
सहारा ग्रुप का बिजनेस जब बुलंदियों पर था तब सुब्रत राय ने आईपीएल से एयरलाइन्स बिजनेस तक में हाथ आजमाया।
-
सुब्रत राय की सहारा सालों तक इंडियन क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर भी रही है।
-
इसके अलावा सहारा ने अंबे वैली जैसे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से रियल स्टेट में हाथ आजमाया तो लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में लग्जरी होटल्स भी खरीदे। हालांकि कानूनी पचड़े में फंसने के बाद सुब्रत राय को अपनी कई संपत्तियों से हाथ धोना पड़ा।
-
सुब्रत राय अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वैसे तो सुब्रत राय ने कभी अपने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान तो नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि परिवार आपसी सहमति से धंधे को संभाल लेगा। (Photos: Indian Express Archives)