-

जब हम जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ देखते हैं, तो पैंडोरा ग्रह की अनोखी जीव-जंतुओं की दुनिया हमें कल्पना से परे लगती है। लेकिन सच यह है कि हमारी धरती पर भी ऐसे कई जानवर मौजूद हैं, जिनका रूप-रंग किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं। प्रकृति ने इन्हें इतनी अनोखी बनावट और क्षमताओं के साथ रचा है कि पहली नजर में यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये असली हैं। आइए जानते हैं धरती के कुछ ऐसे ही एलियन जैसे दिखने वाले जानवरों के बारे में, जो ‘अवतार’ की दुनिया की याद दिला देते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
सायगा एंटीलोप (Saiga Antelope)
सायगा एंटीलोप की सबसे खास पहचान इसकी अजीब सी सूंड जैसी नाक है। यह नाक सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि ठंडी हवाओं को गर्म करने और धूल-भरी हवा को फिल्टर करने में मदद करती है। मध्य एशिया के मैदानों में पाया जाने वाला यह जानवर किसी और ही ग्रह का जीव लगता है। (Photo Source: Unsplash) -
लीफी सी ड्रैगन (Leafy Sea Dragon)
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाकों में मिलने वाला लीफी सी ड्रैगन ऐसा दिखता है जैसे समुद्र में तैरता हुआ पौधा हो। इसके शरीर पर पत्तियों जैसी संरचनाएं होती हैं, जो इसे शिकारियों से छिपाने में मदद करती हैं। इसकी बनावट इतनी अद्भुत है कि यह किसी काल्पनिक समुद्री जीव जैसा प्रतीत होता है। (Photo Source: Unsplash) -
वैम्पायर स्क्विड (Vampire Squid)
गहरे समुद्र में रहने वाला वैम्पायर स्क्विड नाम से डरावना जरूर लगता है, लेकिन यह इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है। इसकी लाल आंखें और झिल्लीदार भुजाएं इसे रहस्यमयी बनाती हैं। अंधेरे समुद्र में चमकने की क्षमता इसे और भी एलियन जैसा बना देती है। (Photo Source: Unsplash) -
सैटेनिक लीफ-टेल्ड गेको (Satanic Leaf-tailed Gecko)
मेडागास्कर में पाया जाने वाला यह गेको सूखे पत्ते जैसा दिखता है। इसकी आंखें बड़ी और डरावनी होती हैं, जबकि शरीर पूरी तरह से पत्तियों की तरह बना होता है। यही वजह है कि यह प्रकृति का परफेक्ट छलावरण माना जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
ब्लू ड्रैगन सी स्लग (Blue Dragon Sea Slug)
इसे देखकर ऐसा लगता है मानो कोई नीला उड़ने वाला ड्रैगन समुद्र की सतह पर तैर रहा हो। यह छोटा सा जीव बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ जहरीला भी होता है। इसकी चमकीली नीली रंगत इसे किसी फैंटेसी फिल्म का किरदार बना देती है। (Photo Source: Unsplash) -
पैंगोलिन (Pangolin)
पैंगोलिन को अक्सर चलता-फिरता कवच कहा जाता है। इसके शरीर पर सख्त शल्क होते हैं, जो खतरे के समय इसे पूरी तरह गोल होने में मदद करते हैं। यह जानवर जितना अनोखा है, उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण भी, क्योंकि अवैध शिकार के कारण यह गंभीर खतरे में है। (Photo Source: Unsplash) -
आय-आय (Aye-Aye)
मेडागास्कर में पाया जाने वाला आय-आय अपनी लंबी उंगली और बड़ी आंखों के लिए जाना जाता है। यह उंगली पेड़ों के अंदर छिपे कीड़ों को निकालने में काम आती है। इसका चेहरा कई लोगों को डरावना लगता है, लेकिन यह प्रकृति की एक अनोखी कृति है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: कॉकरोच की ये आदत जानकर हैरान रह जाएंगे, इंसान को मानता है गंदा? रिसर्च में हुआ खुलासा)