-
एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को आमतौर पर कंपनी का चेहरा माना जाता है। वे कंपनी की सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक सफल कंपनी के सीईओ को भी अपनी ही कंपनी से निकाल दिया जाता है।
-
हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी (ChatGPT) का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने अपने CEO सैम ऑल्टमैन को निकाल दिया। कंपनी का कहना है कि उन्हें ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं उन कंपनी और उनके CEO के बारे में जिन्हें अपनी ही कंपनी से निकाल दिया गया। (Photo Source: AP)
-
Steve Jobs
टेक कंपनी एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स को 1985 में कंपनी से निकाल दिया गया था। हालांकि, 1997 में वह दोबारा एप्पल के सीईओ बनकर लौटे। इसके बाद वह 14 साल तक इस पद पर रहे। (Photo Source: Indian Express) -
Jack Dorsey
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी को साल 2008 में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि डोर्सी ने 2015 में कंपनी में फिर से सीईओ के रूप वापसी की। इसके बाद वह 2021 में अपनी रिटायरमेंट तक इस पद पर कार्यरत रहे। (Photo Source: REUTERS) -
Marissa Mayer
मारिसा मेयर को 2012 में याहू के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया था। मगर 5 साल बाद उन्होंने इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि याहू ने अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण सुरक्षा चूक की थी, जिससे उपयोगकर्ता डेटा खतरे में पड़ गया था। (Photo Source: REUTERS) -
Carly Fiorina
1999 से 2005 तक कार्ली फियोरिना हेवलेट पैकार्ड (HP) की सीईओ रही थीं। बताया जाता है कि फरवरी 2005 में बोर्डरूम असहमति के बाद उन्हें सीईओ को बद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। (Photo Source: carlyfiorina/instagram) -
Travis Kalanick
ऐप बेस्ड टैक्सी फर्म उबर के फाउंडर ट्रैविस कॉलनिक ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, कंपनी के अंदर यौन उत्पीड़न के मामलों की अनदेखी करना ट्रैविस को भारी पड़ गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयर होल्डर्स ने ट्रैविस का विरोध किया था। (Photo Source: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: विक्की जैन ही नहीं, सलमान समेत इन एक्टर्स ने भी लगवाए हैं नकली बाल, परफेक्ट लुक के लिए कराया हेयर ट्रांसप्लांट)
