-
स्टार स्क्रीन्स अवॉर्ड्स में रविवार (5 दिसंबर) की रात शानदार परफॉर्मेंसेज हुईं, लेकिन इस सभी के बीच सबसे अट्रेक्टिव परफॉर्मेंस रही 62 साल की रेखा की। रेखा ने 'परदेसिया' गाने पर जम कर ठुमके लगाए। स्टेज पर मौजूद सोनम कपूर भी रेखा की परफॉर्मेंस देख कर हैरान रह गईं। आइए आपको दिखाते हैं इस अवॉर्ड नाइट में रेखा की शानदार परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें। (Photo Source: The Indian Express)
-
अपनी ड्रेसिंग और ज्वैलरी के लिए भी मशहूर रेखा स्टेज पर अट्रैक्टिव साड़ी, नेक्लेस और गजरे से सजी हुई पहुंची। उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि ऑडियंस में बैठी नई एक्ट्रेसेस भी खुद को खड़े होकर तालियां बजाने से नहीं रोक सकीं। (Photo Source: The Indian Express)
-
रेखा ने मिस्टर नटवरलाल फिल्म के इस गाने 'परदेसिया ये सच है पिया' पर 1979 में अमिताभ बच्चन के साथ डांस किया था। गाना बहुत हिट हुआ था और जब इस गाने पर इतने वक्त बाद रेखा ने खुद परफॉर्म किया तो पूरी ऑडियंस झूम उठी। (Photo Source: The Indian Express)
-
रेखा के स्टेज पर आने से पहले सोनम कपूर ने रेखा के हिट गानों (परदेसिया, प्यार दो प्यार लो तथा अन्य) पर डांस किया था। लेकिन जब 62 साल की रेखा ने खुद इस गाने पर डांस किया तो सोनम भी हैरान रह गईं। (Photo Source: The Indian Express)
-
स्टार स्क्रीन्स अवॉर्ड्स में सोनम ग्रीन साड़ी में नजर आईं। दोनों एक्ट्रेसेज ने स्टेज परफॉर्मेंस के बाद एक दूसरे की काफी तारीफ की। (Photo Source: The Indian Express)
-
इस परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस) ने रेखा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा। (Photo Source: The Indian Express)
