-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (एसएसी) ने कम्बांइड हाईयर सैंकडरी परीक्षा 2015 के दूसरे टियर के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए हैं। दूसरे टियर की परीक्षा देने वाले केंडिडेट http://www.ssc.nic.in. से अपना एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: कम्बांइड हाईयर सैंकडरी परीक्षा 2015 के पहले टियर में पास होने वाले केंडिडेट ही दूसरे टियर में भाग लेंगे। बता दें कि दूसरे टियर की परीक्षा 18 सिंतबर 2016 को होनी है। आयोग ने अपनी रिजनल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: दूसरे टियर की परीक्षा में खास बात यह है कि इस परीक्षा में विवरण के साथ जवाब देने वाले सवाल भी पूछे जाएंगे। जिसमें परीक्षार्थियों को 200 से 250 शब्दों का एक निबंध और 150 से 200 शब्दों का एक पत्र या आवेदन पत्र लिखना होगा।
-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: इस परीक्षा में पास होने के लिए परिक्षार्थियों को कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना जरुरी होगा। केंडिडेट हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा दे सकते हैं।
-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: दूसरे टियर की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों की तीसरी टियर परीक्षा होगी। तीसरी टियर की परीक्षा में स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट आदि लिए जाएंगे।
-
SSC CHSL Tier II Exam Admit Card: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए http://www.ssc.nic.in पर लॉग इन करके ‘Admit Card’ पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी भाषा का चयन करें और ‘CHSL Exam Admit Card’ पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद अपने एडिमट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट करवा लें।