-

स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल की तरह इस बार कंमाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2 का आयोजन करने जा रहा है। हाल ही में सितंबर सीजीएल परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद एसएससी दूसरी सीजीएल परीक्षा का आयोजन करने को तैयार है। साथ ही एसएसएसी इस परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र भी जारी करने वाला है। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
-
एसएससी इस महीने के आखिरी में 30 नवंबर 2016 और 1 व 2 दिसंबर 2016 को यह परीक्षा करवाने वाला है। इस परीक्षा में बैठने के लिए सबसे जरुरी है एडमिट कार्ड, जो कि आयोग एक-दो दिन में अपनी वेबसाइट पर जारी कर देगा।
-
सीजीएल-1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा में बैठ सकेंगे और इस परीक्षा में जाते वक्त प्रवेश पत्र ले जाना जरुरी होगा। बिना प्रवेश पत्र और फोटो आईकार्ड के परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में परीक्षा और परीक्षार्थी से जुड़ी कई अहम जानकारी होती है।
-
बता दें कि सीजीएल परीक्षा के लिए 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इसमें 14 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। उसके बाद रिजल्ट आने के बाद कई लोग इस रेस से बाहर हो गए, अब कुछ उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे।
-
कैसे करें डाउनलोड- इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। इसके लिए वो परीक्षा का आयोजन करके इंटरव्यू करवाने की प्रक्रिया पूरी करता है। साथ ही एसएससी देश की प्रमुख परीक्षाओं में से कई परीक्षाओं का आयोजन भी करता है।