-
SSC CGL Admit Card 2017: कर्मचारी चयन आयोग हर बार की तरह संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और अगले महीने इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने में भी देरी हो सकती है।
-
SSC CGL Admit Card 2017: बताया जा रहा है कि आयोग इस हफ्ते में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है, ताकि उम्मीदवारों को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अगस्त से पहले प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं।
-
SSC CGL Admit Card 2017: बता दें कि हाल में आयोग ने आधिकारिक नोटफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त के स्थान पर 5 अगस्त से किया जाएगा और यह पीरक्षा 24 अगस्त तक चलेंगी।
-
SSC CGL Admit Card 2017: वहीं आयोग 7, 13, 14, 15 अगस्त को परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। गौरतलब है कि सीजीएल 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई को शुरू होकर 16 जून तक चली थी।
-
SSC CGL Admit Card 2017: इस परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवारों को भाग लेना है और चार चरणों में पूरी होने वाली चयन प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से मंत्रालय और राज्य सरकारी विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है।
-
SSC CGL Admit Card 2017: प्रवेश पत्र रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।