-
SSC CGL 2017 Application Form: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि अभी चयनित उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या तय नहीं की है।
-
SSC CGL 2017 Application Form: इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगी और इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन मंत्रालय, राज्य विभाग और कई संगठनों में किया जाता है। इसमें अलग अलग पदों के लिए आवेदन किए जाते हैं और उन्हीं के अनुसार ही उम्मीदवारों की योग्यता आदि तय की जाती है।
-
SSC CGL 2017 Application Form: इसमें ग्रुप सी पद के लिए 18 से 27 साल, ग्रुप बी के लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
-
SSC CGL 2017 Application Form: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (टायर-1, टायर-2) और डेस्क्रेप्टिव टेस्ट व स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जो कि क्रेडिट-डेबिट कार्ड, एसबीआई चालान से जमा किए जा सकते हैं।
-
SSC CGL 2017 Application Form: वहीं एससी-एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवार और पूर्व महिला कर्मचारियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
-
SSC CGL 2017 Application Form: कैसे करें अप्लाई- अप्लाई करने के लिए वेबसाइट ssconline.nic.in या ssc.nic.in पर जाएं और आवेदन कर दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जून 2017 है।