-
Sooryavanshi Movie Trailer: सोमवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (katrina Kaif) स्टारर फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रीलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। मुंबई में ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग का कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर टीम की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। सूर्यवंशी के स्टार्स ने आलीशान गाड़ियों में इवेंट में एंट्री ली। देखें इस ग्रैंड ईवेंट की शानदार तस्वीरें:
-
अजय देवगन अपनी Rolls Royce Ghost से पहुंचे। फिल्म में अजय देवगन स्पेशल अपीयरेंस में हैं।
-
फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी चमचमाती Lamborghini Gallardo से आए। ये गाड़ी रोहित ने पिछले साल ही खरीदी है।
-
Sooryavanshi धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर अपनी मर्सिडीज में आए थे।
फिल्म की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी व्हाइट रेंज रोवर से ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचीं। सबसे धमारकेदार एंट्री रही फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार की। अक्षय बाइक से पहुंचे। अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- कहां हेलीकॉप्टर से स्टंट करता हूं और यहां ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ रहा है। -
फिल्म में रणवीर सिंह भी दिखेंगे। रणवीर भी ईवेंट में बेहद मजेदार अंदाज में नजर आए।
-
बता दें कि रोहित शेट्टी की सिंघम और सिंबा की तरह सूर्यवंशी में भी लीड एक्टर पुलिसवाला है। सिंघम में अजय तो सिंबा में रणवीर सिंह पुलिस अफसर बने थे। इस फिल्म में अक्षय पुलिसवाले की भूमिका में हैं।
-
रोहित शेट्टी की Sooryavanshi 24 मार्च को रिलीज होगी।
-
Sooryavanshi में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह वर्दी वाले किरदार को निभाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। इसके पीछे कारण है कि उनके पिता भी आर्मी में रह चुके हैं।
-
Sooryavanshi Trailer Launch से पहले अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि वह जब 28 साल के थे तब भी वह हेलीकॉप्टर पर स्टंट कर चुके हैं।
-
फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। साथ ही सोशल मीडिया में ही फिल्म का काफी बज देखने को मिल रहा है।