-

बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी जिंदगी में उनकी पत्नियों ने गुडलक के साथ एंट्री मारी। इन कलाकारों के शादी करते ही उनका फिल्मी करियर चल पड़ा। ऐसे सितारों की फेहरिस्त में सोनू सूद से शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। (All Photos: Social Media)
-
शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी से शादी की और एक साल बाद ही 1992 में उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई।
-
साल 2011 में आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से शादी की और 2012 में उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' भी आ गई।
-
1986 में आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की। शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें पहली फिल्म का ऑफर मिल गया। 1988 में 'कयामत से कयामत तक' से आमिर खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी।
-
1996 में सोनू सूद ने सोनाली से शादी की। शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें तमिल फिल्म Kallazhagar में काम मिल गया।
-
अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर से शादी की और कुछ महीनों बाद ही उन्हें उनकी पहली फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' मिल गई।
-
आर. माधवन ने 1999 में सरिता से शादी और 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलिवुड में उनकी एंट्री भी हो गई।
-
सैफ अली खान ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की और 1993 में उनकी पहली फिल्म 'आशिक आवारा' आई।
-
फरहान अख्तर ने अधुना से साल 2000 में शादी रचाई और अगले ही साल उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' आई। हालांकि दोनों अब अलग हो चुके हैं।