-
Sonia Gandhi Vs Lal Krishna Advani: बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी और कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों ही भारतीय राजनीति के बड़े नाम हैं। तमाम असहमतियों के बाद भी दोनों जब भी मिले उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता दूर ही दिखी। एक बार सोनिया गांधी की आपत्ति के बाद आडवाणी ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी। आइए जानें क्या है पूरा मामला:
-
पूरा मामला साल 2011 का है। तब फरवरी के महीने में बीजेपी की तरफ से लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा था कि सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के काफी धन स्विस बैंक में है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/congress-chief-sonia-gandhi-office-see-inside-photos-narendra-modi-contemparary-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-mom-10-janpath-office/1738076/">हरा सोफा, टेबल पर शंख और दीवार पर नेहरू की फोटो, अंदर से ऐसा है सोनिया गांधी का ऑफिस</a> )
-
दरअसल तब बीजेपी ने स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन की जानकारी जुटाने और इसे वापस लाने के तरीके खोजने के लिए यह विशेष दल बनाया था। दल ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी उन लोगों में शामिल हैं जिनके स्विस बैंकों में खाते हैं।
-
स्विस बैंक में खाता होने के इस आरोप के बाद सोनिया गांधी ने लाल कृष्ण आडवाणी को एक पत्र लिखकर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने लिखा था कि उनका या उनका पति का किसी स्विस बैंक में कोई खाता नहीं है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-lifestory-when-mulayam-singh-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-take-dig-of-bjp-leader-lk-advani-in-parliament/1687101/">‘क्यों..आपको पीएम नहीं बनना है क्या’, जब लालू यादव संसद में लेने लगे एलके आडवाणी के मजे</a> )
-
सोनिया गांधी की आपत्ति के बाद आडवाणी ने उन्हें खत लिखकर खेद जताया था और माफी भी मांगी था। आडवाणी ने जवाबी खत में लिखा- मुझे खेद है कि इस मामले में आपके परिवार का ज़िक्र किया गया। गांधी परिवार की ओर से इस तरह की सफाई पहले दी गई होती तो अच्छा रहता और उनका नाम रिपोर्ट में ना आता।
-
बता दें कि भाजपा की ओर से काले धन के मामले में जांच-पड़ताल के लिए बनाई गई टास्क फोर्स में एस गुरुमूर्ति, पूर्व आईबी निदेशक अजीत डोभाल, प्रोफेसर आर वैद्यनाथन और वकील महेश जेठमलानी शामिल थे। इस दल ने अपनी रिपोर्ट में तगा था कि विदेशी बैंकों में भारत के 25 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-adityanath-vs-narendra-modi-see-inside-photos-of-up-cm-office-after-his-rift-with-bjp-top-leaders/1738870/">दीवार पर नरेंद्र मोदी और टेबल पर हनुमान, देखें अंदर से कैसा है योगी आदित्यनाथ का सीएम ऑफिस</a> )
-
Photos: PTI And Indian Express