-
कई बार सोशल मीडिया कुछ ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं जिसके प्रति हर आम इंसान से लेकर खास शख्सियतों के बीच भी क्रेजीनेस देखने को मिलती है। इन दिनों इंटरनेट पर (10YEARCHLLENGE) 10 साल का चैलेंज ट्रेंड कर रहा है। हर कोई अपने सोशल अकाउंट पर अपनी 10 साल पुरानी यादों को साझा कर रहा है। 10 साल के चैलेंज में पहले हॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें वायरल हो रही थीं लेकिन अब बॉलीवुड स्टार्स भी अपने ऑफीसियल अकाउंट पर 10 साल पुरानी तस्वीर को हाल के लुक के साथ कोलाज बनाकर शेयर करते दिख रहे हैं। वहीं आम लोगों के बीच भी 10 साल के चैलेंज का खुमार बढ़ चढ़कर बोल रहा है। सभी अपनी- अपनी 10 साल पुरानी यानी 2009 की तस्वीर को खोजकर 2019 की तस्वीर के साथ कंबाइंड करके कर रहा है। 10 सालों में वैसे तो लोगों की लाइफ में तमाम तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन बात अगर तस्वीरों की करें तो इनमें से तमाम सेलेब्स पूरी तरह से अब अलग दिखने लगे हैं तो वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो 10 साल पहले जैसे थे वैसे ही अब दिखते हैं। उनमें ज्यादा फर्क नजर नहीं आता। देखिए 10 साल पहले कैसा था इन सेलेब्स का लुक। (ALL Pics- Instagram)
-
सिंगर अरमान मलिक का 10 साल पुराना और अब का लुक।
-
उरी एक्टर मोहित रैना 10 साल अब हंक हैंडसम दिखते हैं।
-
10 साल पहले डायना पेंटी बेहद मासूम लगती थीं।
-
डेजी शाह में ज्यादा फर्क नहीं आया। हालांकि उनका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करने लगा है।
-
10 सालों में दिया मिर्जा में भी कुछ खास फर्क नहीं दिख रहा।
-
बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि ईशा गुप्ता 10 साल पहले अब की तुलना में काफी खूबसूरत दिखती थीं।
-
मंदिरा बेदी 10 साल बाद भी वैसी ही हैं।
-
एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी अब ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।
-
सागरिका घाटगे का 10 साल पुराना लुक कातिलाना था।
-
समिता शेट्टी में भी ज्यादा फर्क नहीं दिखता।
-
शिल्पा शेट्टी का लुक और लाइफस्टाइल सेम है बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले वह फिल्मों में सक्रीय थीं लेकिन अब वह अपने परिवार और योग में बिजी रहती हैं।
-
सोनम कपूर 10 साल बाद भी खूबसूरत हैं।
-
इंडियन एक्ट्रेस सारा जेन डियास अब की तुलना में 10 साल पहले ज्यादा खूबसूरत थीं।
-
कृति हासन पहले मासूम दिखती थीं और अब गॉर्जियस।
-
किम शर्मा में ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा।