-

अकीरा के कामयाबी के बाद और मुंबई में म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने से पहले सोनाक्षी सेशेल्स में छुट्टियां मना रही है। सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पिक्चर भी शेयर की हैं।
-
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि, " वैल हेल्लो पेराडाइज, आखिरकार, गहरे नीले पानी में जाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं।" (pic source- instagram)
-
इस पिक्चर के साथ सोनाक्षी ने लिखा कि , " बोट का इंतजार कर रही हूं जो आए और मुझे ले जाए।" (pic source- Instagram)
-
सोनाक्षी ने दबंग 3 में काम ना करने की खबरों पर पिछले दिनों कहा कि, मैं जो हूं वह दबंग की वजह से हूं। मुझे दबंग में नोटिस किया गया था और वह मेरी पहली फिल्म और पहला करेक्टर था, जिसकी वजह से मैं उस फिल्म के प्रति आभारी, शुक्रगुजार और निष्ठावान हूं। अगर उन्हें मेरे गेस्ट रोल के लिए भी जरूरत पड़ती है तो मैं वह रोल करूंगी। (pic source- Instagram)
-
मुंबई के रिलायंस जियो गार्डन में एशिया का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल Bollywood Music Project 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है। कई स्टेज वाले इस म्यूजिक फेस्टिवल में सोनाक्षी सिन्हा भी स्टेज पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
-
(pic source- Instagram)