-
तमिलनाडु की राजनीति में उदयनिधि स्टालिन एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। हाल ही में उन्हें राज्य का डिप्टी मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है, जिससे वे तमिलनाडु के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। यह तमिलनाडु में दूसरी बार है जब पिता मुख्यमंत्री और बेटा उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
इससे पहले, 2009-2011 के बीच एम.के. स्टालिन खुद अपने पिता एम. करुणानिधि के डिप्टी सीएम रहे थे। उदयनिधि अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं, जिन्होंने राज्य सरकार में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
उदयनिधि स्टालिन के राजनीतिक करियर की शुरुआत 2021 में हुई थी, जब वे पहली बार विधायक बने थे। अपने चार साल के राजनीतिक सफर में, उन्होंने विधायक से डिप्टी सीएम तक का सफर तय किया है। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
बात करें, एमके स्टालिन की तो उनका राजनीतिक करियर किशोरावस्था में शुरू हुआ। उन्होंने 14 साल की उम्र में 1967 के चुनावों में अपने चाचा मुरासोली मारन के लिए प्रचार किया। 1996 में, वे चेन्नई के मेयर बने और 2009 से 2011 तक तमिलनाडु के पहले डिप्टी मुख्यमंत्री रहे। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
2021 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने ‘सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस’ के तहत चुनाव लड़ा और 234 में से 159 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि, उदयनिधि स्टालिन ने न केवल अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है, बल्कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई है। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
उदयनिधि स्टालिन ने राजनीति में प्रवेश करने से पहले तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाया था। उन्होंने साउथ सुपरस्टार कमल हासन और विजय जैसे मशहूर कलाकारों के साथ कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘ओरु कल ओरु कन्नडी’ सहित कई हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई है। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
-
बात करें नेटवर्थ की तो उदयनिधि स्टालिन की संपत्ति 2021 के चुनावी शपथ पत्र के अनुसार 29 करोड़ रुपये है, जो उनके पिता M.K. Stalin की 8.89 करोड़ रुपये की संपत्ति से तीन गुना से भी अधिक है। (Photo Source: Udhayanidhi Stalin/Facebook)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल हैं ये सितारे, जानिए ‘देवरा’ के कलाकारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन)
