
महिला क्रिकेट ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है। महिला क्रिकेटर्स में लगातार सुधार देखने को भी मिल रहा है। ऐसे में महिला क्रिकेटर्स बेहतरीन प्रदर्शन भी करती नज़र आ रही हैं। अगर ऐसे में महिला वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो महिला क्रिकेटर्स ने शानदार रन बनाए हैं। इसी कड़ी में आजहम आपको उन महिला क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। (Image: Instagram) एलिस पैरी- ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पैरी ने अपने खेल के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। एलिस पैरी ने वनडे में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 115 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 3,107 रन बनाए हैं। (Image: Instagram) मिताली राज- भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज के नाम सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिताली वनडे फॉर्मेट 216 मैचकेल चुकी हैं और इस दौरान उन्होंने 7,229 रन बनाए हैं। (Image: PTI) मेग लैनिंग- ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम भी शानदार रिकॉर्ड दर्ज । मेग लैनिंग ने वनडे फॉर्मेट में 85 मैचों में 3,925 रन बनाए हैं। (Image: PTI) एमी सैटरथवेट- न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज एमी सैटरथवेट ने वनडे क्रिकेट में 128 मैच खेलते हुए 4,125 रन बनाए हैं। (Image: PTI) मिग्नोन डू प्रीज- दक्षिण अफ्रीका टीम की पूर्व कप्तान मिग्नोन डू प्रीज की गिनती बेहतरीन महिला क्रकेटर्स में की जाती है। मिग्नोन डू प्रीज ने वनडे में 137 मैच खेलते हुए 3,443 रन बनाए हैं। (Image: Instagram)