-
पटौंदी खान-दान से ताल्लुख रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों अपने प्रग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं। अपनी भाभी करीना की तरह वे भी अपनी मदरहुड वाली लाइफ को अकेले न बिताकर दोस्तों के साथ बिताती हैं। सोहा अली खान आए दिन ही अपनी बेबी बंप वाली सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

हाल ही सोहा अली खान अपने भाई सैफ अली के बर्थडे को चियर करने पहुंची। जहां पर उनकी भतीजी सारा अली खान ने उनके साथ काफी चिल आउट किया। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 
सैफ के बर्थडे पर पहुंची सोहा अली खान इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान करिश्मा, करीना, सारा और इब्राहिम नजर आ रहे हैं। 
सैफ के बर्थडे पर पहुंची सोहा अली खान इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान करिश्मा, करीना, सारा और इब्राहिम नजर आ रहे हैं। -
सोहा बिल्कुल भी आलस नहीं करती हैं।
-
वे हर मोमेंट को एंजॉय करती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने योगा करते हुए भी कुछ पिक्चर्स शेयर किए थे।
-
दोस्तीं के संग चिल करतीं सोहा।
-
दिमाग में किसी तरह की टेंशन न रहे इसलिए सोहा खुद को बिजी रखकर स्ट्रेस फ्री करती हैं।
-
अपने डॉगी के साथ सोहा। सोहा इस साल के दिसंबर तक मां बन जाएंगी।