-
2009 में रिलीज हुई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनर' में ज्यादातर क्रेडिट जहां अनिल कपूर, देव पटेल और फ्रेडा पिंटो ने ले लिया, वहीं यह नन्हीं एक्टर कहीं गुम सी हो गई। फिल्म में फ्रेडा पिंटो के युवा जीवन का किरदार निभाने वाली इस नन्हीं एक्ट्रेस अगर आप आज देखेंगे तो शायद पहचान नहीं पाएंगे। आइए आपको दिखाते हैं इन नन्हीं लतिका की कुछ ताजा तस्वीरें। (Source: Photo by Instagram)
-
फिल्म में लतिका की बचपन की जिंदगी का किरदार एक्ट्रेस तन्वी लोहकर ने निभाया था। जब फिल्म रिलीज हुई तब वह सिर्फ 14 साल की थीं, लेकिन अब वह बड़ी हो गई हैं और बहुत फैशनेबल भी। (Source: Photo by Instagram)
-
जब फिल्म रिलीज हुई तो भले ही तन्वी एक जानी-मानी एक्ट्रेस नहीं थी, लेकिन उनके काम की खूब तारीफ हुई। (Source: Photo by Instagram)
-
डेनी बोयेल निर्देशित फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर ने 2009 में ऑस्कर समेत कई महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स जीते। (Source: Photo by Instagram)
-
जब फिल्म की शूटिंग हुई तब लतिका मुंबई में थी लेकिन वर्तमान में वह यूनाइटेड स्टेट्स में हैं, जी हां अमेरिका। (Source: Photo by Instagram)
-
आखिरी बार वह तमिल फिल्म विद्युतम में नजर आईं, यह फिल्म 18 मार्च 2016 में रिलीज हुई थी। (Source: Photo by Instagram)
