-
Amazon Prime Video SJ Suryah: साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर और एक्टर एस जे सूर्या (S J Surya) इन दिनों चर्चा में हैं। जल्द वह अमेजन प्राइम (Amazon.com) की वेब सीरीज वधांधी (Vadhandhi) में नजर आएंगे। (Photo: SJ Suryah Twitter)
-
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा था। इस पोस्टर में सूर्या पुलिस की वर्दी में दिख रहे थे। कुछ लोग इसे फेक बता रहे थे। (Photo: SJ Suryah Twitter)
-
अब एस जे सूर्या ने खुद ट्विट करके इस बात की जानकारी दी है कि वह पोस्टर फेक नहीं है। वह सच में वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। (Photo: SJ Suryah Twitter)
-
वेब सीरीज का नाम वधांधी है। यह सीरीज 2 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जा रहा है। (Photo: Screen Grab)
-
एस जे सूर्या की ओटीटी पर डेब्यू वाली इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को एंड्र्यू लुईस ने। इसके प्रोड्यूसर्स हैं पुष्कर और गायत्री। (Photo: Screen Grab)
-
बता दें कि एस जे सूर्या ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री बतौर डायरेक्टर की थी। उन्होंने कई कमाल की फिल्में भी बनाई। (Photo: SJ Suryah Facebook)
-
डायरेक्शन के बाद वह एक्टिंग में चले आए। आज सूर्या साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स की लिस्ट में मजबूती के साथ शामिल हैं। (Photo: SJ Suryah Facebook)
