-

Siya Kakkar tiktok: टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ के निधन से उनके फैंस शॉक्ड हैं। गुरुवार को सिया कक्कड़ की डेड बॉडी उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिली थी। शुरुआती जांच में बताया गया है कि सिया ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
-
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर सिया कक्कड़ टिकटॉक पर बताया था कि वह उनके फेवरेट एक्टर थे।
-
अब इसे नियति ही कहेंगे कि सुशांत के निधन के 10 दिन बाद सिया ने भी मौत को गले लगा लिया।
-
सिया कक्कड़ की उम्र महज 16 साल थी लेकिन टिकटॉक पर उन्हें 11 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे।
-
सिय़ा कक्कड़ के परिवार का कहना है कि सिया कक्कड़ की लोकप्रियता बढ़ने के चलते उन्हें अनजान लोगों से धमकियां भी मिला करती थीं
-
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं धमकियों को कारण तनाव में आने के चलते तो सिया ने मौत को गले नहीं लगा लिया।
-
सिया कक्कड़ औऱ सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड में काफी समानताएं भी हैं।
-
सिया और सुशांत दोनों में से किसी ने जाहिर नहीं होने दिया था कि वह तनाव में हैं। ना तो दोनों में से किसी का सुसाइड नोट बरामद हुआ। दोनों के ही फैंस उनके सुसाइड की खबरों से काफी दुखी हैं।
-
(Photos: Sia Kakkar Instagram)