-
क्रिकेट की दुनिया में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने टूटते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस खेल में नए-नए रिकॉर्ड्स अपने नाम करते हैं। क्रिकेट के खेल में जितना ज्यादा रोमांचकारी बल्लेबाजी देखना होता है, उनता ही दिलचस्प गेंदबाजी देखना भी होता है। हर गेंदबाज अपने खास अंदाज से गेंदें बल्लेबाज की तरफ फेंकता है। कोई स्पिनर, तो कोई फास्ट बॉलर, हर गेंदबाज अपनी खास तरीके की गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है। कई बार तेज गेंदबाज अपनी बॉल को स्पीड देने के मकसद से इतना लंबा रनअप लेता है कि लोग ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या यह मैदान के बाहर जा रहा है। क्रिकेट के इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने लंबे-लंबे रनअप्स लेकर गेंदबाजी को नए मुकाम तक पहुंचाया है। आज हम आपको बताएंगे इस खेल के इतिहास के सबसे लंबे रनअप लेने वाले गेंदबाजों के बारे में और यह भी जानकारी दी जाएगी कि किसने इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। (आगे की स्लाइड्स में देखिए लंबे रनअप लेने वाले गेंदबाजों की तस्वीरें)
-
डेनिस लिली- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज डेनिस लिली का। उन्हें 70 के दशक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा आकर्षक उनका रनअप देखना होता था। डेनिस ने साल 1971 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में 84 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उसके बाद डेनिस ने 1972 में एशेज सीरीज के दौरान 31 विकेट लिए थे, उसके बाद से ही उनका नाम सुनकर हर बल्लेबाज कांप जाता था।
-
शोएब अख्तर- पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम कौन नहीं जानता। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस गेंदबाज को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कहा जाता है। अख्तर भी अपनी गेंदबाजी के दौरान लंबे-लंबे रनअप लेते थे। लंबे रनअप्स की बदौलत ही वह अपनी गेंदबाजी में स्पीड लाते थे।
-
सर वेस्ले विनफील्ड हाल- वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर वेस्ले विनफील्ड हाल को कोई कैसे भूल सकता है। उन्हें तेज गेंदबाजी और लंबे रनअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ वेस्ले के रनअप को ही क्रिकेट की दुनिया का सबसे लंबा रनअप मानते हैं, लेकिन फिर भी यह मुद्दा विवादास्पद है। वेस्ले को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट और समाज के लिए विशिष्ट सेवाओं के लिए सर की उपाधि दी गई थी।
-
बॉब विलीस- लंबे रनअप की बात की जाए और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉब विलीस का नाम ना लिया जाए, ऐसा नामुमकिन है। आक्रामक गेंदबाजी के दम पर कई बल्लेबाजों का पसीना छुटाने वाले बॉब ने 70 के दशक में क्रिकेट जगत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
मिशेल होल्डिंग- वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर मिशेल होल्डिंग सबसे लंबे रनअप लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं। हालांकि, यह मुद्दा अभी भी विवादास्पद है, क्योंकि कभी भी किसी गेंदबाज के रनअप्स को एक-दूसरे से तुलना करते हुए मापा नहीं गया है।