
करीना कपूर खान और सैफ अली खान का लिटिल बेबी एक मच अवेटेड बेबी है। हर किसी को करीना कपूर के तरफ से एक गुड न्यूज का इंतजार है। यह वजह है कि हर कोई समय निकाल कर बेबो से मिलने जा रहा है। शुक्रवार 16 तारीख को टीवी होस्ट और एक्ट्रेस सिमि ग्रेवाल बेबो से मिलने गईं। तस्वीर शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा, किसी भी वक्त मां बनने वाली बेबो के साथ। -
सैफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बेबी के लिए इंतजार करते डैडी।
-
करीना इससे पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ घूमने निकली थीं।
-
मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में इस लुक में नजर आई थीं बेबो।