-
बॉलीवुड स्टार सिद्धार्ध मल्होत्रा इस हफ्ते छुट्टियां मनाने न्यूजीलैंड में थे। इस शानदार ट्रिप के दौरान उन्होंने साइक्लिंग, खुली सड़कों पर बाइक राइडिंग, हैलीकॉप्टर राइड और ट्री क्लाइम्बिंग तक कई दिलचस्प चीजों का मजा लिया। सिद्धार्थ ने इस ट्रिप के दौरान ली गईं कुछ शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं सिद्धार्थ ने कैसे इंजॉय किया अपना ये वैकेशन।
-
सिद्धार्थ भारत में न्यूजीलैंड टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर हैं और वह इससे पहले भी एक बार ट्रिप पर न्यूजीलैंड जा चुके हैं। अपनी इस दूसरी विजिट में वह न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से ऑकलैंड एयरपोर्ट पर मिले।
-
अन्नाडेल वह जगह थी जहां न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद सिद्धार्थ सबसे पहले ठहरे, फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ ने साइकिल उठाई और आस पास का नजारा करने निकल पड़े।
-
सिद्धार्थ ने अकारोवा में डॉलफिन्स का खूबसूरत नजारा किया और स्विमसूट पहन कर उनके साथ तैराकी भी की।
-
सिद्धार्थ ने स्टीफेन फ्लेमिंग और ब्रैंडन मैकुलम के साथ एक मैच क्रिकेट भी खेला।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने न्यूजीलैंड में अपनी पहली ट्रेन राइड की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह ट्रेन के दरवाजे से बाहर झूलते नजर आ रहे हैं।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा जब टे पुइया का नजारा करने निकले तो उन्होंने माओरी कल्चर के आकर्षण का भी मजा लिया।
-
सिद्धार्थ ने रग्बी खिलाड़ी रिकी मैकॉ के साथ हवाई सफर भी किया। वह उनके साथ हैलीकॉप्टर राइड पर निकले।
-
न्यूजीलैंड जाने के बाद सिद्धार्थ जिपलिंग में मजे लेना कैसे भूल सकते थे। उन्होंने ऊंचे पेड़ो से रस्सी के सहारे लटक कर जंगल का मजा लिया।
-
सिद्धार्थ ने कुदरत के साथ दोस्ती करने का कोई मौका नहीं चूका। उनकी इस नन्ही चिड़िया को दाना खिलाती तस्वीर क्या वाकई शानदार नहीं है?
-
कीवी बडीज के साथ वह खुली सड़कों पर बाइक ड्राइविंग करने निकले।
-
उन्होंने ऑकलैंड के हार्बर ब्रिज पर कुछ नए दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
-
सिद्धार्थ की इस शानदार ड्रमैटिक तस्वीर के बारे में आप क्या कहेंगे?