-
बॉलीवुड कपल्स से बीच कभी रोमांस तो कभी ब्रेकअप की खबरें आना कोई नई बात नहीं है। ऐसा खबरें कई बार महज पब्लिटी स्टंट के तौर पर देखी जाती हैं। लेकिन सिद्धार्थ और जैकलीन का रोमांस अब महज अपकमिंग फिल्म ए जेंटलमेन का नहीं लगता बल्कि वे अब रियल में सीरियस कपल की तरह बिहेव करते नजर आते हैं।
-
ऐसा बिहेव पहले सिद्धार्थ आलिया के साथ किया करते थे लेकिन अब वे अपना पूरा ध्यान आलिया को छोड़ जैकलीन पर दे रहे हैं।
-
दोनों फिल्म प्रमोशन के अलावा भी मुंबई में स्पॉट किए जाते हैं। वहीं फिल्म में दोनों के किंसिंग सीन्स वाला रोमांस भी उन्हें एक दूसरे के काफी करीब ले आया है।
-
दोनों कई बार एक मुंबई की सड़कों पर देखे जाते हैं।
-
सिद्धार्थ और जैकलीन ने पहली बार ए जेंटलमैन में काम किया है।
दोनों के बीच का रोमांस आप इन फोटोज में भी बखूबी देख सकते हैं। खबर है कि फिल्म 'ए जेंटलमैन' में 70% किसिंग सीन्स हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। -
वहीं किसी खास प्रोग्राम में भी दोनों काफी नजदीक आते हैं।
-
दोनों की रोमांटिक खिचड़ी की वजह से आलिया का मूड इन दिनों काफी बेकार चल रहा है।
-
दोनों की रोमांटिक खिचड़ी की वजह से आलिया का मूड इन दिनों काफी बेकार चल रहा है।
-
इससे पहले सिद्धार्थ कैटरीना कैफ के साथ भी काफी क्लोज आए थे। लेकिन फिल्म बार-बार देखो फ्लॉफ साबित हुई।
