-
काफी गृहस्थ लोग ऐसे हैं जो सब कुछ छोड़कर भगवान की भक्ति में लग जाते हैं। ऐसे में क्या यह सही है या फिर गलत। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) अगर बिल्ली रास्ता काट दे या कोई टोटका कर दे तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया एकदम सरल उपाय
-
इसके साथ ही कई लोग इस बात को लेकर भी असमंजस में रहते हैं कि भगवान की भक्ति करें, पूजा पाठ करें या फिर पहले काम को तवज्जो दें। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
ऐसे में आइए प्रेमानंद महाराज से जानते हैं कि ऐसे लोग क्या सही हैं या फिर गलत? (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जो लोग अपना सारा कामकाज छोड़कर भक्ति करना चाहते हैं वो लोग कामचोर हैं। ऐसे लोग भक्त नहीं कहलाते हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज ने बड़े-बड़े साधु-संतों का उदाहरण देते हुए बताया कि वो पूरे विश्व कल्याण के लिए क्या-क्या करते हैं। आप तो अपने परिवार का पोषण नहीं कर पा रहे। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
इसके आगे वो कहते हैं कि संत-महात्मा लाखों लोगों का पोषण कर रहे हैं। ऐसे में भक्तों को देखना चाहिए कि उन्हें कितनी बड़ी सेवा मिली हुई है। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार भगवान की भक्ति जरूर है लेकिन अपने कर्तव्यों का पालन करना और भी जरूरी है। पहले आप अपने काम को तो पूरा करें जिससे आपका परिवार चल सके। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
जिन्हें लगता है कि सारा काम छोड़कर सिर्फ भगवान की भक्ति में लीन रहने से सबकुछ हो जाएगा तो ऐसे लोग गलत हैं। भगवान की भक्ति तब कहलाएगी जब आप अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए करेंगे। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
अंत में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, अपने कर्तव्यों का त्याग करना भक्ति नहीं है। कर्तव्य कर्म को करते हुए भजन करना भक्ति है। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया भगवान से मन्नत मांगने का सही तरीका, ऐसे लोगों को लगाई डांट
