-

काफी लोग ऐसे हैं जो असफल होने पर या फिर किसी कार्य को करने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हैं और मन्नत मांगते हैं कि कार्य पूर्ण हो जाने पर सवा किलो लड्डू, सोना, चांदी या अन्य चीजें चढ़ाएंगे। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) घर में कुत्ता पालना चाहिए या नहीं? प्रेमानंद महाराज से जानें
-
लेकिन क्या भगवान को लोभ देना और मन्नत मांगना चाहिए या नहीं? आइए जानते प्रेमानंद महाराज की इसपर क्या राय है? (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, भगवान से हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि, वो बहुत बड़े दाता हैं। वो मालिक हैं और हम उनके बच्चे हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
इसके आगे वो कहते हैं कि, अपने पिता से कैसे मांगा जाता है। क्या आप अपने पिता से कहते हैं कि हमें 100 रुपये देंगे तो आपको 10 लड्डू पवा देंगे? पिता से तो ऐसे मांगा जाता है कि 100 रुपये की जरूरत है दो। पिता को देना पड़ेगा क्योंकि, हम कहां जाएंगे और किससे मांगेंगे। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज: मंदिर जाना, सत्संग सुनना या व्रत रखना? किससे जल्दी खुश होते हैं भगवान
-
ऐसे ही भगवान से भी मांगना चाहिए कि आप हमारे पिता हैं। जो भी समस्या है भगवान के सामने कह दें और बोलें कि प्रभु इसका समाधान आपके हाथ में है। जैसा मंगल भवन हो वो आपपर निर्भर है। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
आगे वो कहते हैं कि भगवान से सीधे मांग करें कि हमारी ये समस्या है और इसका समाधान करें। आपके सिवा और कोई स्वामी नहीं है मेरा। आप जगत के मालिक हो। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया किस समय का देखा गया सपना सच होता है? इसे संकेत समझे और सावधान हो जाएं
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जो जगत के मालिक हैं उन्हें 500 रुपये के चढ़ावा या फिर लड्डू चढ़ाकर खुश कर लेंगे क्या? अगर भोग लगाना है तो कार्य पूर्ण हो जाने के बाद खुशी-खुशी लगा दें। लेकिन उन्हें लोभ न दें। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) दान करते हैं तो जान लें नियम, प्रेमानंद महाराज ने कहा ऐसे लोगों को कभी नहीं मिलता पुण्य
-
भगवान से कुछ भी मांगना है तो एक पिता की तरह मांगें। जैसे पुत्र अपने पिता से अधिकार पूर्वक मांगता है ठीक उसी तरह। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, विपदा आने पर भगवान से सीधे कहें कि इस समस्या में हम उलझ चुके हैं इससे बाहर निकालें प्रभु। क्योंकि, आप जगत के स्वामी हैं और हम आपके बच्चे हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) घर से बाहर जाते समय लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर ध्यान में रखें ये बातें, प्रेमानंद महाराज ने बताया नियम