-

'ये रिश्ता क्या कहलाता' है से घर-घर में मशहूर हो चुकीं 'नायरा' शिवांगी जोशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शिवांगी ने चंद सालों में ही जो फैन फॉलोइंग बना ली है वह सबके बस की बात नहीं। आज शिवांगी टेलीविजन की टॉप की एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। हालांकि आज से 6 साल पहले जब उन्होंने डेब्यू किया था तो उन्होंने लोगों की बहुत बेइज्जत करने वालीं बातें भी सुनी हैं।
-
शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह उत्तराखंड से मुंबई पहुंची थी तब सेट पर कैसी लाइफ हुआ करती थी।
-
बकौल शिवांगी जोशी लोग सेट पर उनका खूब मजाक उड़ाया करते। चुभने वाली बातें बोलते। शिवांगी कई बार सेट पर लोगों के तानों के कारण फूट-फूट कर रोई भी थीं।
-
शिवांगी के अनुसार जब वह पहली बार कैमरा फेस कर रही थीं तो उन्हें कई तरह की तकनीकि बातों की जानकारी नहीं थी जिस कारण खूब गलतियां होती थीं।
-
सेट पर उनकी मां भी साथ जाया करती थीं। मां के सामने ही लोग ऐसी बातें बोलते कि कहां से उठा लाए हैं इसको..एक्टिंग तो आती नहीं। कुछ लोग ये भी कहते कि सिर्फ शक्ल देखकर उठा लाए हैं क्या इसे।
-
शिवांगी को ये बातें इतनी चुभती कि वह घर आकर फूट-फूट कर रोने लगती। हालांकि समय के साथ इस तरह की चीजें कम होती गईं।
-
आज शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं। जिस शिवांगी की एक्टिंग का लोग कभी मजाक उड़ाया करते थे आज उसी के नाम एक्टिंग के कई प्रतिष्ठित सम्मान हैं।
-
(All Photos: Shivangi Joshi Instagram)