-
अजय देवगन की फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली सायशा सैगल ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म अखिल से शुरुआत की थी।
सायशा की यह फिल्म अच्छी नहीं रही थी। इस फिल्म में सायशा के साथ एक्टर अखिल अक्किनेनी भी थे। -
शिवाय में सायशा के साथ-साथ एरिका कर भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उन दोनों के कंपैरिजन के बारे में पूछने पर वह कहती हैं कि हम दोनों के किरदार अलग हैं। वो एक विदेशी लड़की के रोल में हैं और मैं एक भारतीय लड़की के रोल में हूं।
-
शिवाय ऑफर हुई तो कैसा लगा? इस पर सायशा का कहना है कि उन्हें यह फिल्म ऑफर नहीं हुई थी। वो एक मीटिंग के लिए गई थीं जहां अजय ने फिल्म के बारे में बताया, इसके बाद फिल्म में रोल पाने के लिए उन्होंने करीब 6 से 7 घंटे ऑडिशन दिया था।
सायशा ने बताया, जब अजय ने मुझे फिल्म के लिए चुना तो मैं सरप्राइज हो गई कि उन्हें मेरी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी लगी। -
सायशा ने बताया कि ये फिल्म उन्होंने अपने 17वें बर्थडे पर साइन की थी। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। मेरे लिए यह एक सरप्राइज था।
-
अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर वह खुद को बहुत लकी मानती हैं।
-
स्टार किड्स के लिए कैसा होता है बॉलीवुड का सफर? इस पर सायशा कहती हैं कि ऐसे में आप पर प्रेशर बहुत बढ़ जाता है। ना केवल ऑडियंस बल्कि आपकी फैमिली भी आपसे कई उम्मीदें रखती है। यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता।
-
दिलीप कुमार का फिल्म के ट्रेलर के बारे में क्या कहना है? इस पर सायशा ने बताया कि फुप्पोनाना ने अभी ट्रेलर नहीं देखा है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन जब वह फिट होंगे तो मैं उन्हें फिल्म दिखाउंगी।
-
शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल साथ रिलीज हो रही हैं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म का ट्रेलर या कोई गाना सुना है? तो उन्होंने कहा, मैंने ट्रेलर और बुलेया गाना देखा है। मुझे गाना पसंद आया यह काफी अच्छा है।
